शिक्षामंत्री ने की शहीद देव बहादुर के लिए अपनी पहली घोषणा पूरी
रुद्रपुर। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे ने शहीद की तेरहवीं पर गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद देव बहादुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नाम से रखा। यहां मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में शहीद की तेंरहवीं पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्होंने शहीद देव बहादुर के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कहा कि उनके इस बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा। बताया कि जल्द ही शहीद देव बहादुर के नाम से खुर्पिया फार्म में भव्य खेल स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा।उन्होंने शहीद के पिता शेर बहादुर द्वारा सरकार की ओर से परिवार के एक सदस्य को दी जाने वाली सरकारी नौकरी के लिए बेटे के बजाय बेटी गीता का नाम प्रस्तावित करने पर उनकी तारीफ की। शिक्षामंत्री ने शहीद देव बहादुर के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। श्रद्धांजलि देने वालों में वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा नेता अजय तिवारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़, दिनेश शुक्ला, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डा. गणेश उपाध्याय, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी रमेश चंद्र आर्य, खण्ड शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम, मजदूर नेता वंदना कुशवाहा, उपजिला शिक्षाधिकारी डा. गुंजन अमरोही, कैलाश वर्मा, रविमोहन, महिपाल बोरा, प्रधान लक्ष्मी देवी थे।