शहीद बृजेश का पार्थिव शरीर पहुँचा पैतृक गांव, सैन्य सम्मान के साथ नम आँखों से दी विदाई
अल्मोड़ा/रानीखेत: पूर्वी सिक्किम से हासीमारा, असम जाते समय वाहन दुर्घटना में शहीद हुए 07 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान जिला अल्मोड़ा के ताड़ीखेत ब्लॉक स्थित सरना गांव निवासी बृजेश सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर आज रानीखेत पहुंचा। जहां से उसे उनके पैतृक गांव सरना ले जाया गया और खेराड़ेश्वर महादेव में उनकी पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। शहीद की अंतिम यात्रा में भारत माता की जय और जब तक सूरज चाँद रहेगा बृजेश तेरा नाम रहेगा के नारे भी लोगों ने लगाए। बता दें कि सरना निवासी दलवीर सिंह ने भरे गले से बताया कि उनका 22 वर्षीय पुत्र बृजेश रौतेला 2019 में केआरसी में भर्ती हुआ। ट्रेनिंग के बाद वह जम्मू के कुपवाड़ा में तैनात था। इसके बाद उसकी पोस्टिंग असम के हासिमआरा में हुई। तीन महीने के लिए वह सिक्किम स्थित नाथुलापोस्ट पर तैनात थे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)