शहर में बाढ़ सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम हो : राजकुमार

देहरादून। राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम करने की मांग उठाई। उन्होंने अब तक हुए नुकसान पर भी चिंता जताई और प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
पूर्व विधायक राजकुमार ने शुक्रवार को नगर आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने शहर की मौजूदा परिस्थितियों से अवगत कराया। कहा कि बारिश से शहर में भारी नुकसान हो रहा है। नदी और नालों के उफान से जानमाल की क्षति भी हो रही है। बीते दिन आमवाला में उफान पर आए नाले में दो बहनें बह गई। उन्होंने बाढ़ सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। सभी नालों की सफाई करने और जहां पर खतरा हैं, वहां जाल डलवाने की मांग की है। रिस्पना और बिंदाल की सफाई करवाई के साथ ही दीपलोक, रायपुर रोड, बलबीर रोड, डीएल रोड, मन्नूगंज नाले की सफाई करने की मांग की है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सोमप्रकाश वाल्मीकि, दीप वोहरा, निखिल कुमार, नीरज नेगी, इमराना परवीन, हुसैन जैदी,अर्जुन, रामलाल मौजूद रहे।


Exit mobile version