शादी से पहले 50 लाख और फॉर्च्यूनर कार मांगने का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)। एक युवक पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया है। वहीं आरोप है कि युवक की बहन शादी करने के लिए दहेज में 50 लाख रुपये नगदी और एक फॉर्च्यूनर कार की मांग करने का आरोप है। पीड़िता ने महिला हेल्प लाइन को तहरीर दे दी है। रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी एक युवती ने महिला हेल्प डेस्क जन शिकायत को दी तहरीर में कहा कि दो वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात छत्तरपुर निवासी एक युवक से हुई थी। इससे कुछ समय बाद युवक ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक उसको शादी का झांसा देकर संबंध बनाने लगा। वहीं अब युवक उससे कहा रहा है कि उसकी बहन शादी के खिलाफ है। आरोप है कि युवक की बहन ने उसके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और शादी से पहले 50 लाख रुपये नगदी और एक फॉर्च्यूनर कार की मांग कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


Exit mobile version