शादी ने किया मना तो युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

देहरादून। शादी से मना करने के बाद परेशान हुई युवती ने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। युवती का आरोप है कि युवक ने व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजी और शादी करने का दबाव बनाया। कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक किशन नगर देहरादून निवासी युवती ने शिकायत कर बताया कि वर्ष 2012 में उसकी जान पहचान हल्द्वानी निवासी तरुण पांडे से हुई थी। वर्ष 2016 में तरुण के परिजनों ने युवती की कुंडली मांगी थी। युवक मांगलिक निकला तो युवती ने बातचीत करना बंद कर दिया। लेकिन युवक बार-बार युवती से संपर्क कर रहा था। 2018 में युवक के परिजनों ने दोबारा कुंडली मांगी। युवक ने कहा कि मांगलिक का उपाय है, प्रतिमा विवाह करने के बाद शादी में काई परेशानी नहीं होगी। इस बीच युवक ने उसको अश्लील फोटो भेजना शुरू कर दिया। शाादी न करने पर पर्सनल चेट वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी। धकहारकर युवती ने शादी के लिए हां बोल दी। कुछ समय बाद युवक ने शादी कही ओर कर ली। युवक के अनर्गल बातों से युवती ने परेशान होकर दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। आरोप है कि शादी का वादा करने के बाद आरोपी ने मानसिक उत्पीड़न किया। कई बार युवक ने उसका पीछा भी किया। पुलिस ने छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।