सेलाकुई में लोगों ने खुद के पैसे से सड़क की मरम्मत कराई

विकासनगर(आरएनएस)। नगर पंचायत सेलाकुई के वार्ड संख्या-आठ में बीस साल पहले बनी सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। बारिश में सड़क तालाब में तब्दील हो रही थी। जिससे सड़क पर चलना किसी खतरे से कम नहीं हो रहा था। वार्ड वासियों ने कई बार सड़क की मरम्मत के लिए नगर पंचायत से गुहार लगाई, लेकिन जब सड़क नहीं बनी तो लोगों खुद के खर्चे से सड़क की मरम्मत कर दी। नगरवासी नीरज कुमार, सुधीर कुमार, परमजीत सिंह ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों से गुहार लगाई गई, उनका घेराव भी किया गया। लेकिन केवल आश्वासन मिलते रहे। बताया कि सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। बारिश में पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो रही थी। जिस पर चलना किसी से खतरे से कम नहीं था। बताया उन्होंने खुद की खर्चे पर रेत, बजरी और जेसीबी मंगाकर सड़क की मरम्मत कराई है, ताकि लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न उठानी पड़े। अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि वार्ड आठ की सड़क उनके संज्ञान में हैं। जल्द ही सड़क का सुधारीकरण कर लिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version