शादी करने की बात चलाई और ठग लिए 75 हजार

देहरादून। साइबर ठग ने मेट्रीमोनियल साइट पर खुद का पंजीकरण कर प्रेमनगर निवासी परिवार को 75 हजार रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी गैंग ने खुद को इंटरपोल में कार्यरत बताया। भारत में आने की बात कहते हुए पीड़ित से अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा करवा ली।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि जलवायु टॉवर, प्रेमनगर निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए मेट्रीमोनियल साइट जीवन साथी डाट काम पर प्रोफाइल बनाई। आरोप है कि वहां पंजीकृत भावीन कश्यप नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ। उसने खुद को बेल्जियम में इंटरपोल में बताया। इसके बाद अलग-अलग लोगों ने उसके परिवार से जुड़ा बताकर पीड़ित से संपर्क किया। आरोप है कि दिल्ली आने का झांसा देकर क्लियरेंस के बहाने भारतीय व्यक्ति बताते हुए उसके बैंक खाते में 75 हजार रुपये जमा करवा दिए। पीड़ित से और रकम मांगी गई। इसके बाद उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ तो साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर वहां से प्रेमनगर थाने भेजी गई। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।