शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म
काशीपुर(आरएनएस)। महिला ने एक युवक पर नाबालिग पुत्री को बहलाकर ले जाने तथा दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 17 जून को उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को मौ. मझरा रोड निवासी शहजान पुत्र शाहिद बहलाकर अपने साथ ले गया। 18 जून को आरोपी शहजान उसकी पुत्री को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया। उसने अपनी पुत्री से पूछताछ की तब उसने बताया कि शहजान उसे बहलाकर किसी होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह शिकायत लेकर शहजान के घर गई, तो आरोपी व उसके परिजनों ने कहा कि हम अपने लड़के की शादी तुम्हारी लड़की से करा देंगे। इसके बाद शहजान उसकी पुत्री से लगातार फोन पर बातचीत करता रहा। पांच अक्टूबर को अचानक शहजान और उसके परिवार के लोगों ने शादी से साफ मना कर दिया। साथ ही कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी शहनाज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।