06/07/2023
एसजीआरआर लक्ष्मण संस्कृत कालेज में दाखिले शुरू
देहरादून। गुरु राम राय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए बीए(शास्त्री), एमए (आचार्य) प्रथम सेमेस्टर तथा षट्मासिक संस्कृत प्रमाण पत्रीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं। प्राचार्य डा. राम भूषण बिजल्वाण ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। उन्होंने बताया कि किसी भी विषय में 12वीं पास छात्र बीए में दाखिला ले सकते हैं। जबकि एमए के लिए शास्त्री व संस्कृत विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं संस्कृति के प्रति रुचि रखने वाले षट्मासिक संस्कृत प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में भी प्रवेश ले सकते हैं।