सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा में जुटे हैं पूर्व आयुक्त वीएन शर्मा

पौड़ी। नैनीडांडा ब्लाक के ग्राम किनाथ तल्ला के मूल निवासी एवं पूर्व आयुक्त वीएन शर्मा सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली, अपने गृहक्षेत्र व उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर निरंतर समाज सेवा में जुटे हैं। कोरोना संक्रमण काल में वे स्वयं भ्रमण कर अनेक समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से आम लोगों व जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं। क्षेत्र में अनेक बार आकर पहले भी मास्क आदि का वितरण कर चुके हैं। इस दौरान नैनीडांडा क्षेत्र में निरंतर जरूरतमंदों को बड़ी संख्या में कंबल, जैकेट, जुराब आदि का वितरण कर रहे हैं। वीएन शर्मा ने बताया कि महाबीर इंटरनेशनल की बीरा विजन डिवीजन के सौजन्य से अब तक नैनीडांडा क्षेत्र में 680 कंबल, 57 जैकेट, 80 जोड़ी जुराब का जरूरतमंदों को वितरण किया गया है। अस्पतालों, स्कूलों में मैजिक टेक्नोलजीज के सौजन्य से 12 इन्फ्रारेड थर्मामीटर, महाबीर इंटरनेशनल के निदेशक सीएम गर्ग के सौजन्य से 11ऑक्सीमीटर अस्पतालों व स्कूलों में बांटे गए हैं।


Exit mobile version