सेवानिवृत्त अधिकारी से 23 लाख रुपये की साइबर ठगी

देहरादून(आरएनएस)। केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी से निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने 23 लाख रुपये ठग लिए। कभी सोने में तो कभी क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर उनसे रकम ली गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के अनुसार, योगेंद्र निवासी सहस्त्रधारा ने तहरीर दी कि उन्होंने फरवरी में ऑनलाइन निवेश को लेकर ऑनलाइन सर्च किया था। यहां उन्हें एक इंग्लैंड की कंपनी की जानकारी मिली। जो विभिन्न माध्यम से निवेश करवाती थी। उनकी अनुराग मिश्रा नाम के व्यक्ति से बात हुई। उसने शुरुआत में 21 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। धनराशि सात फरवरी को माधुरी देवी के अकाउंट में जमा की गई। इसके बाद उन्हें राहुल महाजन और कृष्णा पटेल नाम की महिला ने निवेश करने के लिए कहा। उन्होंने 11 लाख रुपये बताए गए अकाउंट नंबरों में ट्रांसफर कर दिए। कंपनी के खाते में उनका प्रॉफिट 95 हजार डॉलर दर्शाया जा रहा था। उन्हें बताया गया था कि जितने रुपये वो निवेश करेंगे कंपनी भी उनके नाम पर उतनी ही धनराशि निवेश करेगी। यानी उनका निवेश दो गुना होगा। इसके बाद उनसे 12 लाख रुपये क्रिफ्टो करेंसी में इन्वेस्ट करवाए गए। योगेंद्र ने जमा रकम निकालने के लिए कहा तो उन्हें वरकले बैंक इंग्लैंड के कागज भेजे गए। बताया गया कि रुपये उनके खाते में तभी ट्रांसफर होंगे, जब 16 लाख रुपये फीस जमा होगी। शक होने पर योगेंद्र ने बैंक की मुंबई स्थित की शाखा से संपर्क किया। शाखा के कर्मचारियों ने संबंधित दस्तावेजों को फर्जी बताया। पुलिस ने अनुराग, राहुल और कृष्णा निवासी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।