सेवादार का सिर फोड़ा, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा आरती दर्शन करने के दौरान यात्रियों को बैठाने को लेकर एक सेवादार की पिटाई कर दी गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर हरकत में आई शहर कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्यामपुर क्षेत्र के गांव गाजीवाली निवासी संजीव शर्मा सेवा समिति में सेवादार है। वह रोजाना की तरह घंटाघर मालवीय द्वीप पर गंगा आरती दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को बैठाने की व्यवस्था कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान राजकुमार गोस्वामी, सोनू गोस्वामी, दयाराम गोस्वामी, नरेन्द्र गोस्वामी, सुनील पंचौरी, सोमेन्द्र तिवारी, कमल तिवारी, दया राम गोस्वामी का बेटा वहां पहुंच गए, उन्होंने खुद को सेवा समिति का प्रचारक बताते हुए उसके साथ अभद्रता कर दी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!