सेवा ही संगठन अभियान के तहत ग्राम सभा सिराड़ पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल ने ग्राम सभा सिराड़ में ‘सेवा ही संगठन-2’ अभियान के तहत घर-घर सम्पर्क कर कोविड 19 को लेकर आवश्यक सावधानी रखने का अनुरोध किया। पूर्व दर्ज़ा मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बीपीएल परिवार को दिवाली तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है जिससे गरीब परिवारों को इस महामारी काल मे राहत मिल सकेगी वहीं प्रदेश सरकार द्वारा एपीएल परिवारों को भी राहत देकर प्रति राशनकार्ड प्रति माह 20 किलो राशन कंट्रोल भाव पर दिया जा रहा है। पूर्व दर्जा मंत्री ने लोगों से सरकारी खाद्यान्न के संबंध में भी जानकारी ली जिस पर एक परिवार ने अपनी परेशानी बताई। बाकी लोगों ने संतोषजनक जवाब दिया। गांव मे मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किये। अभियान में अध्यक्ष ललित मेहता, उपाध्यक्ष बलवंत रौतेला, गोपाल मेहता, प्रेम सिंह सिराड़ी, रणजीत सिराड़ी, किशन सिंह सिराड़ी, सूरज, प्रकाश सिराड़ी, शमशेर सिराड़ी, गणेश सिंह सिराड़ी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version