सेवा भारती द्वारा किये गए राशन किट वितरित


अल्मोड़ा। सेवा भारती उत्तराखंड की अल्मोड़ा इकाई द्वारा कोरोना काल में आर्थिक संकट से ग्रस्त गरीब व असहाय लोगों को राशन किट का वितरण किया गया, राशन किट, सैनिटाइजर व मास्क वितरण के साथ साथ लोगों को कोरोना के मध्येनजर जागृत भी किया गया, इसके साथ ही सेवा भारती के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में जरूरतमंद लोगों की सहायता का हरसंभव प्रयास सेवा भारती करेगी व पूर्व में भी कई गरीब परिवारों की मदद कर चुकी है। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत उप वन अधिकारी चंदन गिरी गोस्वामी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गंगा बिष्ट, जिला संयोजक हरीश गैड़ा, जिला महामंत्री बीना गैड़ा, उपाध्यक्ष भगवती गुरुरानी आदि लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version