सर्विस बुक महानिदेशालय ने खो दी, भुगत रही नर्सिंग ट्यूटर

देहरादून। चिकित्सा शिक्षा विभाग महानिदेशालय से पांच नर्सिंग ट्यूटरों की सर्विस बुक गायब हो गई। उसका खामियाजा अब नर्सिंग ट्यूटरों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि सर्विस बुक खोने वाले अफसर-कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे उनमें आक्रोश है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 19 ट्यूटरों के स्थायीकरण के आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं उन पांच ट्यूटर के नाम स्थायीकरण में शामिल नहीं किए गए हैं, जिनकी सर्विस बुक निदेशालय से गायब हो गई थी। इसे लेकर उनमें आक्रोश हैं। उन्होंने इसकी शिकायत चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक से की है। उनका भी स्थायीकरण किए जाने की बात कही है। विभिन्न नर्सिंग स्कूल एवं कॉलेज के ट्यूटरों के स्थायीकरण की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच पिछले दिनों महानिदेशालय से पांच ट्यूटरों की सर्विस बुक गायब हो गई। लेकिन कई माह बाद भी सर्विस बुक नहीं मिली और न ही जिम्मेदार अफसर एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई। इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। महानिदेशक को भेजी शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने खुद परेशानी उठाकर, चक्कर काटकर अपने पूर्व तैनाती स्थलों से सर्विस बुक बनवाने में विभाग का सहयोग किया।