सेना के रिटायर कैप्टन की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा

देहरादून। सेना के रिटायर कैप्टन की जमीन के एक हिस्से पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर मकान बना दिया है। पीड़ित का कहना है कि कोविड काल में वह मौके पर नहीं जा पाए। इस दौरान निर्माण किया गया। मामले में कार्रवाई के लिए वह पुलिस-प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। पान सिंह नेगी सेना से रिटायर ऑनरेरी कैप्टन है। उन्हें शौर्य चक्र और सेना मेडल मिल चुका है। वह बांजारावाला के मोनाल एंक्लेव में रहते हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में सेना से रिटायर होने के बाद ईस्ट होप टाउन में 723 वर्ग जमीन परविंदर कौर निवासी गोविंदगढ़, इंद्रजीत सिंह निवासी डालनवाला से खरीदी। कहा कि जमीन तब से खाली थी। कोविड कॉल में वह मौके पर नहीं जा पाए। कोविड काल के बाद मौके पर गए इस दौरान देखा तो उनकी करीब 80 वर्ग गज जमीन पर कब्जा कर दो भूमाफियाओं ने मकान बना लिया है। मकान बनाने वालों से पीड़ित ने बात की तो उनसे अभद्रता की गई। इसके बाद पीड़ित ने जमीन खरीदार से संपर्क किया। उसने कुछ दिन शांत रहने को कहा। इसके बाद भी समाधान नहीं निकलने पर 30 सितंबर को एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि उनकी शिकायत पर जांच जारी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version