सेना के जवान को टक्कर मारने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चम्पावत(आरएनएस)।   सेना के जवान को टक्कर मारने वाले अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मेजर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बीते दिन अज्ञात बाइक सवार ने जवान को टक्कर मारी थी। पुलिस बाइक चालक की तलाश कर रही है। गुरुवार देर रात यूनिट 26 राजपूत, बनबसा निवासी मेजर अविनाश रंजन ने कोतवाली में तहरीर दी। कहा कि उनकी यूनिट के लांस नायक जौनी कुमार अपनी बुलेट से आर्मी कैंट से टनकपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तभी सुबह साढ़े नौ बजे सैलानीगोठ में गली से तेज और लापरवाही से आ रहे बाइक संख्या यूके 06 एन0938 के अज्ञात चालक ने जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे टनकपुर उप जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि अज्ञात बाइक चालक पर बीएनएस की धारा 281, 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


error: Share this page as it is...!!!!