सैमल पेड़ काटने के मामले में 3 पर मुकदमा
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव मतदान प्रक्रिया के दो दिन पहले रामपुर रोड स्थित विशालकाय सैमल का पेड़ चोरी छिपे काटने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार सहित दो महिलाओं के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पेड़ काटने के दौरान पेड़ की चपेट में आकर एक युवक की भी मौत हो गई थी।
12 फरवरी की देर रात मतदान प्रक्रिया के दूसरे दिन पहले कोतवाली पुलिस को खबर मिली थी कि रामपुर रोड स्थित सैमल के एक पेड़ को कुछ लोग चोरी छिपे काट रहे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद कोतवाल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पता चला कि कुछ लोगों ने पेड़ को काट दिया है और पेड़ गिरने के दौरान दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें से नासिर निवासी खेड़ा की इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी। पुलिस ने मामले की सूचना वन विभाग को दी थी। मामले की जांच में पता चला कि फाजलपुर महरौला निवासी मोहम्मद इमरान ने पेड़ काटने का ठेका चावला कम्पाउंड निवासी फतमा खाबूत और अजमा परवीन से लिया था। विवेचनाधिकारी वन दारोगा शशिवर्धन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार सहित दोनों आरोपी महिलाओं के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।