सीट बढ़ाने की मांग को अभाविप कार्यकर्ता मुखर

बागेश्वर। डिग्री कॉलेज में स्नातक स्तर पर सीट बढ़ाने की मांग को लेकर अभाविप कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। इस मांग को लेकर छात्रों ने सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन से जुड़े लोग कॉलेज में एकत्रित हुए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद प्राचार्य के माध्यम से एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए सीट बढ़ाने की मांग की। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में दूर-दराज गांव से भी लोग पढ़ने आते हैं, उनमें से भी कई छात्र निर्धन परिवार से हैं। जो अल्मोड़ा, हल्द्वानी तथा नैनीताल आदि शहरों को नहीं जा सकते हैं। ऐसे छात्रों को यहीं प्रवेश मिले इसके लिए सीट बढ़ाना ही सबसे बेहतर विकल्प होगा। यदि उनकी मांगों को दरकिनार किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर छात्रसंघ कोषाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज दुबे, नगर मंत्री राजन गोस्वामी, धीरज थायत, दीपक रावत, दीपिका जोशी, काजल, सपना, संजय नाथ आदि मौजूद रहे।