सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष समेत 7 छात्र
रुद्रपुर(आरएनएस)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश के लिये सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सोमवार से महाविद्यालय के गेट पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत भट्ट समेत 7 छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। कहा है की जब तक मांग पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी। छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत भट्ट के साथ उपाध्यक्ष पंकज पाल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विशाल सिंह, महिंदर बोरा, अनुज, अभिषेक दीक्षित ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। वहीं छात्रों ने विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष प्रशांत भट्ट ने कहा की जायज मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है पर विश्विद्यालय प्रशाशन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा की वह स्वयं विश्विद्यालय पहुंचे थे और मांग की थी की यहां सीटें बढ़ाए जाने की मांग की थी पर उनकी बात नही सुनी गई। छात्रों ने सोमवार से भूख हड़ताल की चेतावनी दे थी और आज से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वहीं भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को समझाने प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडे पहुंचे उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया की सीटे बड़ाए जाने की मांग को लेकर दो बार पत्राचार किया गया है और दूरभाष पर भी लगातार वार्ता की जा रही है। उन्होंने बताया कि निदेशालय से जानकारी प्राप्त हुई है कि शासन को पत्राचार भी किया जा चुका है और जल्द ही छात्रों की मांग पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया की छात्रों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है और महाविद्यालय में कक्षा और प्रवेश की प्रक्रिया संचालित हो रही है। मौके पर अभिषेक, सूरज सैनी, विक्की, प्रियांशु, अर्श, विशाल यादव, विशाल कश्यप, अकुंर, काजल, सीमा आदि छात्र छात्राऐं मौजूद रहे।