एनएच पर मलबा आने से डेढ़ घंटे यातायात बाधित रहा

चम्पावत। बारिश के दौरान यात्रियों के लिए एनएच में आवाजाही मुसीबत बनी हुई है। आए दिन जगह-जगह गिर रहा मलबा वाहनों की रफ्तार रोक रहा है। इससे यात्रियों को चम्पावत-टनकपुर के बीच सफर करने में छह से सात घंटे का समय लग रहा है। बुधवार को आठवां मील के पास सुबह पांच बजे मलबा आ गया। इससे आवाजाही बाधित हो गई। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। एनएच बंद होने की सूचना मिलने पर मौके पर कार्यदायी संस्था के कर्मचारी जेसीबी के साथ पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद एनएच आवाजाही के लिए खोला जा सका। चालक मनोज सिंह, विजय कालाकोटी, अमर सिंह, सुनील कुमार आदि ने बताया कि बारिश के चलते जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। इससे आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। बार-बार बंद हो रहे एनएच से टनकपुर-चम्पावत के बीच सफर करने में घंटों का समय लग रहा है। इधर बारिश के चलते जिले के दो आंतरिक मार्ग बंद पड़े हुए हैं। इसमें शामिल अमोड़ी-छतकोट मोटर मार्ग बीते 25 दिन से बंद पड़ा हुआ है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version