एसडीआरएफ कोटे से पंजीकरण होने से तीर्थयात्रियों को राहत

ऋषिकेश।  एसडीआरएफ कोटे से चारधाम के लिए फोटो पंजीकरण होने से उन तीर्थयात्रियों को राहत मिली है, जो स्लॉट फुल होने के कारण पंजीकरण केंद्र के चक्कर काट रहे थे। रविवार को भीड़ के चलते पंजीकरण के लिए अतिरिक्त चार काउंटर खोले गए। साथ ही पांच मोबाइल से भी पंजीकरण की व्यवस्था रही।  रविवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित फोटो पंजीकरण केंद्र के काउंटर में पंजीकरण कराने वाले विभिन्न प्रांतों से आए तीर्थयात्री लंबी लाइन में खड़े नजर आए। तेलंगाना, केरल, मध्यप्रदेश से आए तीर्थयात्रियों ने बताया कि रविवार सुबह से चारधाम के लिए फोटो पंजीकरण व्यवस्था सुचारु होने से सुकुन मिला है। पंजीकरण नहीं होने से वे सभी मुखर्जी मार्ग स्थित एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे। अब पंजीकरण हो गया और यात्रा के लिए रवाना होंगे। इस बीच तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ने पर फोटो पंजीकरण के लिए चार अतिरिक्त काउंटर खोलकर पंजीकरण किया गया। तीर्थयात्रियों को पंजीकरण के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए पांच केंद्र कर्मियों ने मोबाइल से भी फोटो पंजीकरण किया।


शेयर करें