06/11/2021
एसडीएम से की आरोपी पटवारी को हटाने की मांग
चम्पावत। रिश्वत के आरोप में फंसे इड़ाकोट पट्टी पटवारी को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इड़ाकोट पट्टी के भुमलाई गांव निवासी एडवोकेट विपिन पुनेठा ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि पट्टी पटवारी कौशल पुनेठा पर बीते अगस्त माह में भूमि के कागज बनाने में रिश्वत मांगने का आरोप है। जिसमें शुक्रवार को पटवारी पर मुकदमा भी पंजीकृत हो गया है। पुनेठा ने बताया कि इड़ाकोट पट्टी राजस्व पुलिस के अधीन आती है। जिसमें सारे कार्य क्षेत्रीय पटवारी देखता है। जिससे आरोपी जांच प्रभावित कर सकता है। एडवोकेट पुनेठा ने एसडीएम से पटवारी को इड़ाकोट पट्टी क्षेत्र से हटाने की मांग उठाई है।