एसडीएम ने किया वेल्डरों की दुकानों का निरीक्षण

चम्पावत। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए एसडीएम आरसी गौतम ने लोहाघाट नगर स्थित वेल्डरों की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने ऑक्सीजन सिलिंडरों की स्थिति की जानकारी ली। वेल्डरों ने जरूरत के वक्त ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही।
एसडीएम आरसी गौतम के साथ एसओ मनीष खत्री लोहाघाट क्षेत्र में वेल्डिंग की दुकानों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नौ दुकानों में कुल 10 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले। जिनमें से कुछ खाली, कुछ भरे और कुछ प्रयोग में लाए गए थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन संकट बना हुआ है। ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही हैं। एसडीएम ने वेल्डरों से जरूरत पडऩे पर ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिस पर सभी वेल्डरों ने जरूरत के वक्त सभी सिलेंडरों को प्रशासन को देने की सहमति दी।

error: Share this page as it is...!!!!