एडीएम ने दिए वेस्ट डिस्पोजल यूनिट लगाने के निर्देश

चम्पावत। चम्पावत में एडीएम टीएस मर्तोलिया ने कचरे के निस्तारण के लिए वेस्ट डिस्पोजल यूनिट लगाने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने को कहा। मंगलवार को एडीएम ने तमाम विभागों के साथ बैठक में विचार विमर्श किया। उन्होंने जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग करने को कहा। एडीएम ने निकायों की आय बढ़ाने के लिए नए स्रोत चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व, खनन, आबकारी, वन निगम, उप निबंधक और एआरटीओ कार्यालय को आपसी समन्वय बना कर राजस्व बढ़ाने को कहा। राजस्व और कर चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में डीईओ तपन पांडेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह महरा, उप निबन्धक मलिक औसफ अहमद, ईओ अभिनव कुमार आदि मौजूद रहे।