एसडीएम के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं का अनशन समाप्त
ऋषिकेश(आरएनएस)। परवादून बार एसोसिएशन के सदस्य दूसरे दिन शुक्रवार को भी तहसील में अनशन पर बैठे। दूसरे दिन एसडीएम ने अधिवक्ताओं को चैंबर की भूमि आवंटित करने और चैंबर निर्माण के लिए सहायता राशि देने का आश्वाासन दिया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने अनशन समाप्त कर दिया। शुक्रवार को परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का तहसील परिसर में क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि एक तरफ आंधी के चलते तहसील परिसर के समीप अधिवक्ताओं के लिए लगा हुआ टीन शेड उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी के आदेश पर अधिवक्ताओं के चेंबर तोड़ दिए गए। इस दौरान एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच वार्ता हुई। एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल ने आश्वाासन देते हुए कहा कि जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से देव्य आपदा के कारण परवादून बार एसोसिएशन के चैंबर को हटाने के लिए विवश होना पड़ा। कहा कि परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को चेंबर हेतु भूमि का नियमानुसार आवंटन करवाकर चेंबर निर्माण हेतु हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं का आंदोलन समाप्त हुआ। मौके पर फूल सिंह वर्मा, शुशील कुमार वर्मा, मनोहर सिंह सैनी, मनीष यादव, अशरफ अली, भव्य चमोला, अतुल कुमार, विनीत लोधी, साकिर हुसैन, महेश कुमार, मोहम्मद जुबेर, अरुण टम्टा, अतर सिंह, सुमित बरस्वाल, अनुज बर्शवाल, मोइन अहमद, रोहित बडोला, जैकब भास्कर, विवेक, विनोद बगियाल, सुमित थपलियाल, सुमित मेहरा, आशीष भट्ट, शारूख, ऋतु, सोनिया, हैप्पी आदि उपस्थित रहे।