अधिवक्ता वीर कुंवर की सुरक्षा हटाए जाने पर शुक्रवार तक जवाब दे सरकार : हाईकोर्ट

नैनीताल। हाईकोर्ट ने अधिवक्ता वीर कुंवर सिंह को दी गई सुरक्षा हटाए जाने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से शुक्रवार तक जवाब पेश करने को कहा है। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 21 मई की तिथि नियत की है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई।
बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान अधिवक्ता वीर कुंवर सिंह ने कोर्ट को अवगत कराया कि पुलिस विभाग द्वारा परिस्थितियों को सामान्य बताते हुए उन्हें बिना बताए उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया। जबकि अभी भी सीमा पर हालात जस के तस बन हुए है और उन्हें अब भी जान का खतरा बना हुआ है।
..ये है मामला
अधिवक्ता वीर कुंवर सिंह ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि बाजपुर शुगर मिल गेट के समीप राज्य की सीमा पर एक समुदाय के लोगों द्वारा त्योहारों के समय दूसरे समुदाय के रास्ते को अक्सर अवरुद्ध क्या जा रहा है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस कारण स्वयं को जान का खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की थी। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिस्थितियों के सामान्य होने तक याचिकाकर्ता को चौबीस घंटे सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। अब पुलिस सुरक्षा हटने के बाद अधिवक्ता ने अवमानना याचिका दायर की।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version