स्कूटी से कर रहा था शराब की तस्करी, गिरफ्तार
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को दिये गये निर्देशों के क्रम में 14 जनवरी, शनिवार को चौखुटिया पुलिस द्वारा गश्त के दौरान द्वाराहाट रोड पर निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के पास वाहन स्कूटी संख्या- यू0के0-07 एफ0सी0- 0937 को रोककर चैक करने पर अभियुक्त प्रेम सिंह कन्याल के कब्जे से 09 बोतल व 16 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई। मामले में अभियुक्त प्रेम सिंह को गिरफ्तार करते हुए स्कूटी को सीज कर थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद शराब की कीमत दस हजार रुपये आंकी गई है।
मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि अभियुक्त शराब को ठेके से अलग-अलग खरीद कर अपने गाँव में लोगों को थोड़ा- थोड़ा करके बेच कर अधिक लाभ प्राप्त करना चाहता था। यहाँ पुलिस टीम में हेड आरक्षी दीपक कुमार, प्रदीप रौतेला, थाना चौखुटिया से शामिल रहे।