28/04/2024
स्कूटी सवार पर हमला कर किया घायल

रुद्रपुर(आरएनएस)। दो लोगों ने स्कूटी सवार पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। अश्विन पुत्र बसंत सिंह बिष्ट निवासी लमगड़ा, अल्मोड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 26 अप्रैल की शाम वह अपने दोस्त कादिर के साथ अमरिया चौक से मेन बाजार की ओर आ रहे थे। बाईक पर आ रहे दीप भुल्लर निवासी एक्सिस बैंक के सामने वाली गली और अदनान निवासी अमरिया चौराहा ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाबजूद वे सीधे चले गए। मुख्य चौक के पास पीछे से किसी चीज से सिर पर वार किया गया। इसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। दोनों ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने दीप भुल्लर और अदनाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।