स्कूटी चोरी में नाबालिग पकड़ा

ऋषिकेश(आरएनएस)।  हरिपुरकलां में स्कूटर चोरी के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। निशानदेही पर चोरी की स्कूटर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल कल्याण अधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक 11 अक्तूबर को नवीन चंद्र पुनेठा निवासी भारतमाता पुरम, हरिपुरकलां ने स्कूटर चोरी की शिकायत दी थी, जिसपर पुलिस अज्ञात चोर की पहचान के प्रयास में जुटी थी। चेकिंग में स्कूटर चोरी के आरोप में नाबालिग को हरिपुरकलां से ही पकड़ा गया। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि किशोर नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।


Exit mobile version