स्कूटर दुर्घटना में दो भाइयों समेत तीन की मौत

नई टिहरी। प्रतापनगर के रातलधार- न्यूसारी-भैत मोटर मार्ग पर केरातलधार के पास एक स्कूटर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना में मरने वालों में दो सगे भाई तथा एक उनका रिश्तेदार शामिल है। पुलिस ने तीनों के शवों में पोस्टमार्टम के लिये उत्तरकाशी जिला अस्पताल भिजवाया है।
लंबगांव थाने में तैनात एसआई कुंवर राम आर्य ने बताया कि पोखरियाल गांव के भैत तोक से मुखेम गांव आ रहे सोहन लाल (42), मोहन लाल (45) पुत्र फगण लाल (दोनों सगे भाई) निवासी मुखेम गांव शनिवार सुबह अपनी रिश्तेदारी में पोखरियाल गांव के भैत गये थे। दोपहर करीब दो बजे वह अपने स्कूटर से अपने गांव मुखेम वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनका रिस्तेदार हर्ष लाल (40) पुत्र शान्ति लाल निवासी पोखरियाल गांव भैत भी था। केरातधार के पास उनका स्कूटर अनियत्रिंत होकर सड़क से करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे स्कूटी पर सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों और लंबगांव पुलिस मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाला। बरसात के चलते रेस्क्यू कार्य में पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्त करनी पड़ी। पुलिस ने तीनों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिये उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेज दिया है।