स्कूटर व बाइक की भिड़ंत, दोनों वाहन सवार घायल
विकासनगर। हरबर्टपुर- सहारनपुर रोड पर बाजार में स्कूटर व बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें दोनों वाहनों में सवार दो लोग घायल हो गये। दोनों को पहले उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद लेहमन अस्पताल रेफर कराया गया। जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। दोपहर करीब तीन बजे स्कूटर सहारनपुर रोड पर हरबर्टपुर बाजार में बाइक व स्कूटर की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें स्कूटर सवार मनीष पुत्र मोहनलाल निवासी आदूवाला व बाइक सवार बबलू पुत्र फारुख निवासी हरबर्टपुर गंभीर रूप से घयल हो गये। दोनों को उपजिला चिकित्सालय विकासनगर से लेहमन भर्ती कराया गया। जहां बबलू को गंभीर चोटें होने के कारण उसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया गया है। हरबर्टपुर में तैनात एसआई सर्वेश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा के लिए चौकी लाया गया है। दोनों पक्षों में किसी ने भी तहरीर नहीं दी।