स्कूलों को सेनेटाइज कराने की व्यवस्था की जाए

हल्द्वानी। राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जीजीआईसी में आयोजित की गई। इसमें 15 अक्तूबर से स्कूल खोलने की स्थिति में स्कूलों को पूरा सेनेटाइज कराने की व्यवस्था करने की मांग की गई। इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
संगठन अध्यक्ष बीडी अंडोला की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक की कार्यवाही पर चर्चा की गई। बैठक में इस बात पर रोष जताया गया कि पिछली बैठकों में जो भी मांगें विभागीय उच्चाधिकारियों और शासन को भेजी गईं, उनका निराकरण नहीं हो पाया। संगठन ने इस बात पर जोर दिया कि सभी तदर्थ प्रधानाचार्य को शीघ्र मौलिक पदोन्नति दी जाए। इसके अलावा सभी प्रधानाध्यापकों को प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति दी जाए। तय किया गया कि प्रधानाचार्य की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही एक शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मिलेगा। संचालन जिला महामंत्री डॉ. मधुसूदन मिश्र ने किया। बैठक में मंडलीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रौतेला, प्रांतीय संयुक्त मंत्री केके शर्मा, जीएस कोहली, प्रदीप तिवारी, एसएस गनघरिया आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!