स्कूल वैन हादसे में घायल अनमोल की एम्स में हुई मौत

पौड़ी(आरएनएस)।  बीते शुक्रवार को हुए स्कूल वैन हादसे में एक और मासूम की मौत हो गई है। हादसे के बाद मासूम को ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। जहां मंगलवार सुबह उसने अंतिम सांस ली। वहीं मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर कर बुरा हाल है। मासूम के गांव भिताई मल्ली में शोक का माहौल बना हुआ है। मासौं- दाणाधार- भिताई- खंडाह मोटर मार्ग पर 25 अप्रैल को शहर के बीआरएमएस स्कूल से बच्चों को घर ले जा रहा निजी वाहन भिताई व मासौ के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग व एक मासूम को हेली एंबुलेंस की मदद से एम्स भेजा गया था। जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था। वहीं, मंगलवार सुबह गंभीर रूप से घायल 8 साल के अनमोल ने एम्स में अंतिम सांस ली। एसडीएम पौड़ी दीपकरामचंद्र सेट ने बताया कि गंभीर रूप से घायल अनमोल की उपचार के दौरान एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। वहीं, अनमोल की मौत की खबर से बीआरएमएस स्कूल में शोक की लहर छा गई।
प्रधानाचार्य डीपी ममगाईं ने बताया कि अनमोल के पिता सुनील कुमार से उन्हें बच्चे के निधन की सूचना दी। जिस पर स्कूल परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा कर परिवार को इस क्षति से उबरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्रधानाचार्य ने बताया कि भिताई मल्ली निवासी अनमोल कक्षा दो में अध्ययनरत था। जबकि हादसे में घायलों को तीन दिन बाद जिला अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

error: Share this page as it is...!!!!