स्कूल वैन एसोसिएशन ने अयोध्या निमंत्रण यात्रा निकाली

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन ने श्रीराम मंदिर अयोध्या निमंत्रण यात्रा निकाली। यात्रा को काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और राज्यमंत्री कैलाश पंत ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में यात्रा गोविंदगढ़ से शुरू हुई। जो यमुना कॉलोनी चौक-घंटाघर-दिलाराम चौक-दर्शनलाल चौक-प्रिंस चौक-सहारनपुर चौक-कांवली रोड-बल्लीवाला चौक-बल्लूपुर चौक-किशननगर चौक-शानि मंदिर चकराता रोड पर संपन्न हुई। काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि यात्रा के माध्यम से लोगों को अयोध्या का निमंत्रण दिया गया है, हर किसी को भगवान राम के दर्शन के लिए जाना चाहिए। इस मौके पर गगन ढींगरा, विमल कुमार, सन्नी कुमार, त्रिलोक सिंह, सुनील चौहान, अशोक, राजेंद्र कुमार, पवन पासवान, पवन, आयुष खोलिया, प्रमोद थापा, पवन पंछी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version