स्कूल प्रबंधन समिति तथा प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुडकी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत फर्जी तौर पर बच्चों के प्रवेश दिखाकर सरकारी धन को हड़पने के आरोप में शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन समिति तथा प्रधानाध्यापक के खिलाफ धोखाधड़ी और सरकारी धन को गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उप शिक्षा अधिकारी नारसन बृजपाल सिंह राठौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा उन्हें जांच सौंपी गई थी। इसमें शिकायत के आधार पर यह कहा गया था कि नगर के मोहल्ला लाल बाड़ा स्थित एरोमा पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति तथा प्रधानाध्यापक द्वारा सांठगांठ कर शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपने विद्यालय में फर्जी तौर पर बच्चों के प्रवेश दिखाए गए तथा सरकारी धन को हड़प लिया गया। जांच में सभी आरोप सही पाए गए। जिसके बाद उनके द्वारा आला अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एरोमा पब्लिक स्कूल मोहल्ला लालबाड़ा के प्रबंधक, प्रधानाअध्यापक तथा सोसायटी के अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार वर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।