स्कूल में मारपीट प्रकरण में 17 नामजद, 45 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। जयनगर नंबर तीन धीमरी खत्ता में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय में एक विवाद को लेकर बैठक के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर पर 17 नामजद और 40-45 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जयनगर नबंर तीन धीमरी खत्ता के प्राथमिक विद्यालय में सोलर पैनल को विद्यालय के बजाय अन्य स्थान पर लगाए जाने को लेकर विवाद हो गया था। मामले में जिला प्रशासन की जांच टीम की मौजूदगी में सोमवार को विद्यालय में हुई बैठक के दौरान कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। कई लोग चोटिल हो गए थे। मारपीट में एक पक्ष के बशीर नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में गांव के ही मोहम्मद इरफान और आलमगीर ने अलग-अलग नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने अनुसार सोमवार को आलमगीर की तहरीर पर अब्दुल रउफ, मोहम्मद उमर, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद इरफान हुसैन बीवी मोहम्मद इरफान उर्फ लोटा, गीका, अब्दुल हफीज, मोहम्मद रफी के खिलाफ विभिन्न् धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं मोहम्मद इरफान की तहरीर पर आलमगीर, हुसैन बीवी पत्नी आलमगीर, शमशाद, मोहम्मद जान, बजीर अली, बसीर, सुदागर, मोहम्मद कासम और 40-45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।