स्कूल को निकली 12वीं की छात्रा लापता, अपहरण का मुकदमा

हल्द्वानी(आरएनएस)। स्कूल को निकली एक छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने दो दिन तक उसे खोजा, लेकिन छात्रा का सुराग नहीं लग सका। अब परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण में मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। जवाहर नगर वार्ड-15 निवासी व्यक्ति ने वनभूलपुरा थाने में तहरीर देकर कहा कि उनकी 17 साल की बेटी तिकोनिया के पास ठंडी सड़क स्थित इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। कहा कि रोज की तरह 4 अप्रैल को भी उसकी नाबालिग बेटी स्कूल को निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों को चिंता सताने लगी। उन्होंने आस पड़ोस के अलावा रिश्तेदारी में फोन घुमाए लेकिन बेटी का कोई अता-पता नहीं लगा। दो दिन खोजबीन के बाद जब आखिरकार बेटी से संपर्क नहीं हुआ तो परिजन थाने पहुंचे। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि नाबालिग की ढूंढखोज की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। नाबालिग जो फोन अपने साथ ले गई है, वह बंद आ रहा है। परिवार ने शीघ्र बेटी का सुराग लगाने को कहा है। पुलिस की दो टीमें इसमें लगी हुई हैं।

error: Share this page as it is...!!!!