स्कूल के लिए निकली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुड़की(आरएनएस)।  घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। कुछ देर बाद छात्रा ने मां के पास फोन कर बताया कि वह खानपुर रोड पर है। छात्रा के पास पहुंचे परिजनों को छात्रा ने बताया कि दो युवकों ने रुमाल में कुछ सुंघा दिया। जिसके बाद छात्रा बेहोस हो गई। आंख खुलने पर छात्रा ने खुद को खानपुर रोड पर पाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा रोज की तरह शनिवार को घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन जब छात्रा स्कूल नहीं पहुंची तो अध्यापकों ने इसकी जानकारी छात्रा के परिजनों को दी। छात्रा के गायब होने की सूचना से घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और सभी संभावित स्थानों पर छात्रा की तलाश शुरू कर दी। इसके कुछ देर बात छात्रा ने अपनी मां के पास फोन कर बताया कि वह खानपुर रोड पर है। छात्रा के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा ने बताया कि उसे रास्ते में दो संदिग्ध युवक मिले। बताया कि युवकों ने छात्रा को रुमाल में कुछ नशीला पर्दाथ सुंघा दिया और बेहोश छात्रा को अपने साथ ले गए। जब छात्रा को होश आया तो उसने खुद को खानपुर रोड पर पाया। पुलिस स्कूल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि छात्रा के गायब होने की सूचना मिली थी। छात्रा को खानपुर रोड से बरामद कर परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।


Exit mobile version