29/08/2024
स्कूल के लिए निकली छात्रा गायब

विकासनगर(आरएनएस)। सेलाकुई क्षेत्र में स्कूल के लिए निकली कक्षा नौ की एक छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री कक्षा नौ की छात्रा है। 27 अगस्त को सुबह सात बजे वह अपने स्कूल रामपुर कला के लिए निकली थी। लेकिन डेढ़ बजे तक भी घर नहीं लौटी। इसके बाद पता चला कि वह स्कूल भी नहीं पहुंची। उसकी सहेलियों से भी बात की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के बाद छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा और अपहरणकर्ता की तलाश के लिए टीम गठित कर ली गई है।