अल्मोड़ा में स्कूल के छात्र छात्राओं ने देखी माटी पछ्याण फिल्म, फिल्म के कलाकारों को साथ में देख बच्चों के चेहरों पर छाई ख़ुशी

अल्मोड़ा। नगर के आरसीएम मॉल में 28 सितम्बर, बुधवार को उत्तराखंडी भाषा में बनी फीचर फिल्म ‘माटी पछ्याण’ शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं को दिखाई गई। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ फीचर फिल्म का आनंद लिया। यहाँ इस दौरान फिल्म के कलाकार नरेश बिष्ट, शेखर कुमार और निर्देशक/कलाकार अजय बेरी भी बच्चों के साथ मौजूद रहे। कलाकरों को साथ में देखकर बच्चों में उत्साह का माहौल था। बच्चों ने कलाकारों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया और साथ में सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाए। फिल्म के लेखक रंगकर्मी मन मोहन चौधरी भी यहाँ मौजूद रहे। उन्होंने सहयोग के लिए शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता लखचौरा एवं प्रबंधक अधिवक्ता शेखर लखचौरा का आभार व्यक्त किया। माटी पछ्याँण (माटी पहचान) फिल्म में पहाड़ की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को प्रेम कहानी के माध्यम से दिखाया गया है। यह फिल्म उत्तराखंड के 15 सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई है। फिल्म के निर्देशक, लेखक संगीतकार सहित कई कलाकार सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से जुड़े हैं।


Exit mobile version