स्कैनर मशीन से होगी यात्रियों के सामान की जांच
रुड़की। स्कैनर मशीन की परीक्षा के बाद ही यात्रियों की सामानों की एंट्री स्टेशन पर हो पाएगी। इसके अलावा मेटल डिटेकटर उपकरणों से भी चेकिंग की जा रही है। बम स्क्वायड और आतंकवाद निरोधी दस्ता भी निरंतर रेलवे स्टेशन की निगरानी कर रहा है। शिवभक्तों की बड़ी संख्या अब हरिद्वार से लौटने लगी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों पर आवाजाही तेज हो गई है। रुड़की रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। जीआरपी की ओर से भी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर निरंतर यात्रियों के सामानों की जांच और ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है। रुड़की रेलवे स्टेशन पर स्कैनर मशीन लगाई गई। अब स्टेशन की आवाजाही बिना चेकिंग के आ जा नहीं सकेगी। वहां पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर स्कैनर मशीन लगाई गई है।