एससी-एसटी हॉस्टल में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज

देहरादून। डीएल रोड पर चावला चौक के पास स्थित एससी-एसटी हॉस्टल में चोरी से बिजली उपयोग की जा रही थी। विद्युत विभाग की टीम के छापे में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इस पर हॉस्टल के केयर टेकर समेत दो लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनिमय के तहत केस दर्ज किया गया है। हॉस्टल में चोरी की बिजली उपयोग होने की सूचना पर शनिवार दोपहर विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारा। विद्युत विभाग के अवर अभियंता राजबीर सिंह, सतर्कता इकाई के सहायक अभियंता धनंजय कुमार, उपखंड अधिकारी कुलभूषण कुकरेती, लाइनमैन ताजवीर सिंह ने देखा तो डीएल रोड, चावला चौक के पास सीमेंट रोड स्थित एससी-एसटी हॉस्टल में चोरी की बिजली उपयोग हो रही थी। वहां एलटी लाइन बाक्स से केबल काटकर उसमें 10 मीटर लंबी केबल जोड़कर करीब 225 वॉट बिजली चोरी की जा रही थी। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि बिजली चोरी को लेकर जेई राजबीर सिंह की तहरीर पर हॉस्टल के केयर टेकर नरेंद्र शर्मा और मौके पर मौजूद मूरत राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version