अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र से आपत्तिजनक शब्द हटाने की मांग
हल्द्वानी। अल्मोड़ा जिले में जारी किए गए अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का मामला तूल पकड़ गया है। युवा कांग्रेस ने मंगलवार को इसे अपमानजनक करार देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की गई है। यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव हृदेश कुमार आर्या ने कहा कि भविष्य में अनुसूचित समाज का इस तरह से अपमान जरा भी सहन नहीं किया जाएगा। कहा कि अल्मोड़ा में जारी किए जा रहे अनुसूचित जाति प्रमाण पत्रों में समाज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर उनका उत्पीडऩ करने का काम किया गया है। ऐसे प्रमाण पत्रों पर तत्काल रोक नहीं लगी तो यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि एक ओर समानता की बात की जाती है वहीं, दूसरी ओर अनुसूचित समाज को आपत्तिजनक शब्दों से पीडि़त किया जाता है। जिसे जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद विद्या देवी, सरस्वती देवी, पंकज अधिकारी, अलका आर्या, राजू कुमार, हेमंत आगरी, करन कुमार, जगदीश आर्या, गीता देवी, सचिन राठौर, विक्रम नेगी, अभिषेक कुमार आदि शामिल रहे।