सौंग नदी में बहे युवक का शव बरामद

ऋषिकेश। छिद्दरवाला में सौंग नदी में बहे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 24 घंटे बाद बरामद कर लिया है। शव को पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। वहीं, नहाते वक्त युवक का डूबने का वीडिया भी सामने आया है, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रायवाला पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को यूपी के हरदोई जिले में ग्राम सांडी निवासी 19 साल का आफताब पुत्र गुड्डू सौंग नदी में नहाते हुए छिद्दरवाला में बह गया था। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। सोमवार दोपहर ग्रामसभा साहबनगर के पास एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान में शव बरामद कर लिया। पहचान होने के बाद शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया है। आफताब के सौंग नदी में बहने से जुड़ा एक वीडियो भी सोमवार को सामने आया। इसमें वह तीन दोस्तों के साथ नदी के तेज प्रवाह में अठखेलियां करते हुए दिखा। इसी बीच नियंत्रण खोने की वजह से तस्वीरों में बहता भी नजर आया। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। आफताब लालतप्पड़ क्षेत्र में निजी कंपनी में नौकरी करता था।


Exit mobile version