सऊदी भेजने के नाम पर 12.5 लाख की ठगी का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)।   ग्राम बाबरखेड़ा के एक युवक ने गांव के ही व्यक्ति पर उसे सऊदी भेजने के नाम पर 12.5 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रकम लेने के बाद आरोपी ने उसे नकली टिकट और वीजा थमा दिया। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में बाबरखेडा निवासी वसीम पुत्र नसीम अहमद ने कहा है कि गांव का एक व्यक्ति उसके घर आया। उसने उसे काम के सिलसिले में सऊदी भेजने का भरोसा दिलाया। आरोपी ने उससे रकम अपने और भाई के खाते में ट्रांसफर करा दी और पासपोर्ट ले लिया। बाद में उसने फर्जी तरीके से एक वीज़ा ओर फ़र्ज़ी टिकट बनाकर दिया। जो चेक कराने पर फर्जी होना पाया गया। रकम वापस मांगने पर आरोपी गाली गलौंच कर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नही हो सका है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version