सतपुली में सक्रिय गुलदार हो नरभक्षी घोषित

पौड़ी(आरएनएस)। मल्ली सतपुली में गुलदार अभी तक पिंजरे में नहीं फंस पाया है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए यहां तीन पिंजरे लगाए हैं। साथ ही टीम यहां गश्त भी कर रही है। ग्रामीणों ने वन मंत्री को ज्ञापन भेजकर सक्रिय गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावानी दी है। इससे पहले सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। गुलदार मल्ली सतपलुी के साथ ही अन्य आसपास के इलाकों में भी दिखाई दे रहा है, जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। बीते शुक्रवार को गुलदार ने एक तीन साल के बच्चे को मार दिया था जबकि शनिवार की रात एक बच्चे पर फिर हमला कर उसे घायल कर दिया था। गुलदार के एक के बाद एक हमलों से यहां ग्रामीणों में दहशत बनी है। यहां ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। साथ ही अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्राम पंचायत कुल्हाड के ग्रामीणों ने अब वन मंत्री सुबोध उनियाल को एसडीएम के माध्यम से पत्र भेजा है। जिसमें यहां सक्रिय गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई गई है। ऐसा न होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में यशपाल सिंह, सुभाष, हरीश, अनूप सिंह, राखी देवी, राजेश्वरी देवी, करिश्मा, रजनी देवी, भूपिंदर, सीमा देवी, बाल गोंविद, करन सिंह ,पृथ्वी पाल आदि शामिल है। वहीं वन विभाग के एसडीएफओ कपिल ने बताया है कि गुलदार को ट्रैक्यूलाइज करने की भी परमिशन मिली है। यहां लगाएं गए पिंजरों के स्थान भी बदले जा रहे है ताकि गुलदार पकड़ में आ जाए।