सतपुली में डॉक्टरों की लापरवाही पर भड़के सतपाल महाराज

पौड़ी।  विधानसभा चौबट्टाखाल भ्रमण पर आए कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में ड्यूटी में लापरवाही बरतने और 4 उपस्थिति रजिस्टर बनाने की गड़बड़ी पर चिकित्सकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। शनिवार को यहां पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर अस्पताल से नदारद रहते हैं। जिससे कि मरीजों को परेशान होना पड़ता है। कहा है कि पहले ही कोरोना काल चल रहा है वहीं डाक्टर यहां रहते ही नहीं। एक के बजाए चार उपस्थिति रजिसटर रखने का क्या औचित्य है। इससे साफ है कि जो यहां नहीं रहते है उनकी भी उपस्थित बाद में लगा दी जाती होगी। मौके पर ही मामले की जांच के भी आदेश दिए गए। उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए डॉक्टर को हिदायत दी कि यदि इस प्रकार की गलती अगली बार की जाएगी तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डॉक्टरों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए