सस्ता गल्ला विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

पिथौरागढ़। दो सूत्रीय मांगों को लेकर सीमांत के सस्ता गल्ला विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी हैं। विक्रेताओं का कहना है जब तक मानदेय नहीं तब तक राशन नहीं। उन्होंने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा लंबे समय से मानदेय को लेकर मांग उठा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
सोमवार को अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में सस्ता गल्ला विक्रेता खाद्य पूर्ति कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा सस्ता गल्ला विक्रेताओं को मानदेय दिए जाने को लेकर मांग उठा रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, एमडीएम, एनएफएसए, अंत्योदय सहित अन्य पुराने बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। कहा लंबे समय से वे धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही। कहा अब वे अपना हक लेकर रहेंगे। कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे सरकारी कोटे का राशन का वितरण नहीं करेंगे। बाद में उन्होंने बैठक कर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की।