सरयू नदी के बहा मजदूर, रेस्क्यू जारी

चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में बौतड़ी घाट के पास टिन सेड निर्माण कार्य करने वाला एक मजदूर सरयू नदी के तेज बहाव में बह गया है। पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर अन्य थाना पुलिस को सूचना दे दी है। गुरुवार को सुबह बौतड़ी घाट के पास टिन सेड निर्माण का कार्य कर रहे दीवान सिंह सामंत (48) पुत्र मोहन सिंह सामंत निवासी मौकोट-बंगा बाराकोट पास में बहने वाली सरयू नदी में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि नदी का बहाव तेज होने के कारण दीवान का पैर फिसला और सरयू नदी के तेज बहाव में आकर डूब गया। घटना की सूचना देवेंद्र सिंह अधिकारी और नारायण राम ने च्युरानी के पूर्व प्रधान विनोद सिंह को दी। ग्रामीणों ने डूबे व्यक्ति की काफी देर तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस टीम ने खोजबीन कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने पंचेश्वर और टनकपुर क्षेत्र थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी है। लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी सहित बाराकोट वासियों ने प्रशासन से डूबे हुए व्यक्ति की शीघ्र तलाश की मांग उठाई है।